Budget friendly Poco M6 Pro 5G: Xiaomi के सब ब्रांड POCO ने भारत में अपना एक नया बजट फ्रेंडली मोबाइल फोन POCO M6PRO लॉन्च कर दिया है , वैसे आपको बता दें कि इस मोबाइल फोन की लॉन्चिंग आज 12:00 बजे होने वाली है , आप मोबाइल फोन के लॉन्चिंग इवेंट को यूट्यूब के माध्यम से घर बैठे देख सकते हैं । वही Xionmi ने मात्र 10000 की कीमत में 5G स्मार्ट को लॉन्च करके धमाकेदार एंट्री मारी है ।
तो चलिए अब आप को POCO M6 PRO 5G Smartphone के बेहतरीन फीचर्स ऑल स्पेसिफिकेशन को आपके साथ साझा करते हैं :-
POCO M6 PRO : Price range :-
आप सभी को बता दें कि POCO M6 PRO 5G स्मार्ट फोन की कीमत 9,999 रुपए है , लॉन्च से पहले इस मोबाइल फोन कि संबंधित जानकारी ट्विटर पर टिपस्टर अभिषेक यादव ने शेयर की है , अगर कीमत में कोई बदलाव होता है तो हम आपको अपडेट जरूर देंगे परंतु आपको बता दे की कंपनी ने पोस्ट शेयर कर मोबाइल फोन की कीमत को रिवील किया है ।
POCO M6 PRO : specification :-
अगर हम POCO M6 PRO की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस मोबाइल फोन में 6.79 Inch FHD+ LCD Display मिलती है , जो कि 90hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है , POCO M6 PRO मोबाइल फोन आपको Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ मिलता है इसके साथ ही साथ आपको इसमें 5000 एमएच की बैटरी और 18 वाट का चारजर मिलता है ,साउंड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंस भी अवेलेबल है , POCO M6 PRO मोबाइल फोन पूरी तरह से 5G को सपोर्ट करता है ।
ये भी पढ़े :-
- आ गया है भारत का Fast Charging Electric Scooter, मात्र 12 मिनट में होगा Full Charge, यहां जानिए कब होगा लॉन्च
- Flipkart पर मात्र 10 हजार में मिल रहा है Realme का 108MP कैमरे वाला स्मार्ट फोन, साथ ही होंगे धमाकेदार features
- Top 10 Best Inverter In India: 2023 Reviews And Buying Guide
- Best Laptop Cleaning Kit In India 2023
POCO M6 PRO : Camera quality :-
अगर हम POCO M6 PRO के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए यह फोन कम कीमत में लाजवाब है क्योंकि इसमें डुअल कैमरा मिलता है और मेन कैमरा 50MP और दूसरा कैमरा 2MP इसके साथ ही साथ फ्रंट कैमरा 8MP का दिया गया है ।
हाल ही में Infinix के द्वारा लांच किया गया फोन :-
आपको बता दें कि हाल ही में Infinix ने भी नथिंग फोन की तरह दिखने वाला Infinix GT 10 Pro को लांच किया जिसकी कीमत ₹19000 है , इसमें आपको 5000mh की बैटरी और 108 MP camera , MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेस सपोर्ट के साथ मिलता है ।